शपथ (pledge)

"शपथ"- सी. आचार्य 

सच बोलूँगा,
सच्चाई का साथ दूँगा।
भला करूँगा,
भलाई का साथ दूँगा।
सम्मान करूँगा,
सम्मानित हो जाऊँगा।
मीठा बोलूँगा,
मिठास पा जाऊँगा।
प्यार करूँगा,
प्यारा हो जाऊँगा।
आज हे यह शपथ मेरा,
जीवन करलूं मंगल मेरा।

Popular posts from this blog

Poem- Real Friend