तेरी याद (ultimate version)

तेरी याद- सि. आचार्य

मेरा मन कबूतर-सा उड़ जाए,
तितली-सा कूद जाए,
घड़ियाल-सा डूब जाए,
तेरी याद कभी न आए।

मेरा मन सांप-सा चल जाए,
ठंडी हवा-सा बह जाए,
बर्फ के गोले-सा खेल जाए,
तेरी याद कभी न आए।

मेरा मन झरनों-सा छू जाए,
बादल-सा खो जाए,
गांव-सा महक जाए,
तेरी याद कभी न आए।

मेरा मन चांद सा चमक जाए,
सूरज सा सज जाए,
तालाब-सा तैर जाए,
तेरी याद कभी न आए।
तेरी याद कभी न आए।

Popular posts from this blog

Poem- Real Friend