"यादों में रहना"

"यादों में रहना" – सी. आचार्य

मैं तट पर गया, एक नाव की खोज में,
जो कि डूब जाए, मेरे बीच रास्ते में,
ताकि मैं कूद जाऊँ,
और बस रह जाऊँ सबकी यादों में।

रह जाऊँ सबकी यादों में।

Popular posts from this blog

Tears

Finding Solace

Where did my loving friend go?